दोस्तों जिस इंसान से मोहब्बत करते हैं हम और वो इंसान जब हमें नहीं मिलता है धोखे की वजह से, फैमिली वाले राज़ी ना होने की वज़ह से या किसी और वजह से तो दिल बहुत रोता है.
बहुत ज़्यादा दर्द होता है कि जो शख़्स के साथ सारी ज़िन्दगी गुजारनी थी पर अब वो शख़्स किसी और के साथ सारी ज़िन्दगी गुज़ारेगा.
दोस्तों अगर आप अपना दिल का दर्द लफ़्ज़ों में बयान करने के लिए अपने लवर (Girlfriend/Boyfriend) के लिए Breakup Shayari ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट पर आपको हिंदी में ब्रेकअप शायरी का कलेक्शन मिलेगा जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया Profiles फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं.
Breakup Shayari
कसर कोई मत छोडना तुम
दिल से खेलकर मुझे सताने में
लेकिन याद रखना
जान से भी खेलकर कोशिशे करोगे
एक दिन मुझे मनाने की
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दो यह ज़िन्दगी
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था
तू भी आईने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया उसी के हो गए
खयाल रखते हैं जो सबकी ख़ुशी का हर वक़्त
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की
लम्हे तोह अपने आप ही मिल जाते हैं.
ब्रेकअप शायरी 2 line
हज़ारों महफ़िल है लाखों मेले है
पर जहा तुम नहीं वह हम अकेले हैं
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं
पर मैं तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था
तुम्हारा मैसेज आये न आये
तुम्हारा ख्याल ज़रूर आता है
Breakup Shayari For Boyfriend
जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में
मैं क्यों कहू उससे की
मुझसे बात करो,
क्या उसे नहीं मालूम की
उसके बिना दिल नहीं लगता मेरा
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं
अच्छे फेस वाले हे पसंद आते हैं
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,
कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ,
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता,
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ
बारिश और महोबत दोनों ही
यादगार होते हे,बारिश में जिस्म
भीगता हैं और महोबत मैं आँखे
एक खूबसूरत सा रिश्ता
कुछ यूँ ख़त्म हो गया
वो नजरअंदाज करते रहे
और हम दूर होते गए
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमें कोई बुराई थी सब
नसीब का खेल है
बस किस्मत में ही जुदाई थी
अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते है
जो किसी को अपनी जिंदगी से भी
ज्यादा प्यार करते है
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो ए जान
क्या तुम भी मेरे बिन
उदास रहते हो
कितने शौक से
छोड़ दिया तुमने बात करना
जैसे सदियों से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम
मैं अपनी चाहतों का
हिसाब करने जो बैठ जाऊ
तो तुम तो सिर्फ मेरा
याद करना भी लौटा नहीं पाओगे
अरे जनाब यहां
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी बात करते है
जब टाइमपास नहीं होता
अजीब है मेरा अकेलापन
न खुश हूँ न उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ
बहुत दर्द होता है
उस वक़्त जब हम किसी पर
अन्धों की तरह भरोसा करे
और वो हमे महसूस करादे
की हम वाकई में अंधे है
सूखे पत्तों की तरह
बिखरी हुई तक़दीर है मेरी
किसी ने समेटा भी तो
जलाने के लिए
काश तुम समझ सकते
चुप रहने वालों को भी दर्द होता है
तेरी खुशियों के बीच अब हम नहीं आएंगे
तुझे बिना बताये तेरी दुनिया से दूर चले जायेंगे
कोई इल्जाम रह गया हो तो वो भी दे दो
पहले भी हम बुरे थे अब थोड़े और सही
अजीब मुकाम पर ठहरा है
जिंदगी का काफिला
सुकून ढूंढ़ने निकले थे
नींद भी गवा बैठे
आज बरसो बाद मिली तो
गले लग के बहुत रोई वो
जिसने कभी कहा था
हजार मिलेंगे तेरे जैसे
Breakup Shayari For Girlfriend
गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की, वो बिछड़ने वाला है।
आज इतना तनहा महसूस
किया खुद को
जैसे लोग दफ़ना कर चले गए हों
जहा दूसरे को समझाना
मुश्किल हो जाये,
बहा खुद को समझा
लेना बहतर होता है.
इन्सान ज़िंदगी में गलतियाँ करके
उतना दुखी नहीं होता हैं, जितना
कि वह बार बार उन गलतियों के
बारे में सोच कर होता है
रिश्ते कम बनाइये लेकिन,
उन्हे दिल से निभाइयें
अकसर लोग बेहतर की तलाश में
बेहतरीन खो देते हैं.
हम तो तेरे दिल में महफिल सजने आयें
तेरी कसम तुझे अपना बन्ने आया
किस बात की साजा दी धुन हमको
बेवफा हम तो तेरे दरद काम कर गए
बदल गई सारी दुनिया
बस एक तुम नहीं बदले हो
कल भी दर्द दिया करते थे
आज भी दर्द देते हो
तुमने वक्त समझ कर
गुजार दिया मुझे और हम तुम्हें
ज़िंदगी समझकर आज भी जी रहे हैं
हम मर जाये तो हमारा दिल उसे दे देना
क्योंकि हम नहीं चाहते की
हमारे जाने के बाद वो खेलना छोड़ दे
चल दिए वो हमको भूलकर
भारी महफ़िल मे हमको रुलाकर
अब तो और निखार गये है वो
काजल जो लगाया है मेरे दिल को जलाकर
कभी वो दिन थे की तेरा एक पल
ना गुजरता था मेरे बिना
आज वो दिन है
तुझे एक पल नहीं मिलता मेरे लिए
बैठकर खामोश अब हम तुम्हे आजमाएंगे
देखते है अब हम तुम्हे कब याद आएंगे
Heart Touching Breakup Shayari
मेरे प्यार को वो समझ नही पाए
रोते थे जब तनहा तब पास कोई नही आय
मिटा दिया खुदको किसी के प्यार में
लोग कहते है मुझे प्यार करना नहीं आय
हमें बिना बताये सोना तुम्हारी आदत बन गयी है
याद रखना जिस दिन हम बिन बताये सो गये
तुम्हे नींद से नफ़रत हो जायेगी
यह बात सच है जब किसी की जिंदगी में नए लोग आ जाये तो वो
पुराने लोगों की अहमियत को भूल जाते हैं
जिनको साथ नहीं देना होता
वो अक्सर रूठ जाया करते हैं
दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने,
बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने,
जब ऐसे ही जाना था उनको,
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने।
उससे कहना के दिल तोड़ कर जाने वाले जरा इतना तो बता दे
यह सजा प्यार करने की है यह वफ़ा करने की
Breakup Shayari In English
Kabhi Jo Tum Udaas Ho Jao Toh Btana Mujhe
Phir Se Apna Dil De Denge Tumhe Khelne Ke Liye
Na Koi Kisi Se Door Hota Hai
Na Koi Kisi Ke Kareeb Hota Hai
Wo Khud Hi Chal Ker Aata Hai
Jo Jis Ka Naseeb Hota Hai
Mile To Lakhon Log The Zindagi Mein Magar
Jo Sabse Alag Tha Wohi Kismat Mein Na Tha
Bin Tere Kuchh Bhi Achha Nahi Lagta Mujhe
Ek Pal Ki Judai Bhi Sahi Nahi Jati
Tu Khud Hi Samajh Le Mere Pyar Ki Gahrayi Ko
Bol Kar Yeh Baat Mujhse Btai Nahi Jati
Soch Milni Chahiye
Dil Toh Apne Aap Hi Mil Jaate Hai
Breakup Shayari In Hindi Text
ये बात तो सच है
जब किसी की लाइफ में
नए लोग आजाते हैं
तो पुराने लोगो की
वैलयू कम हो जाती है
आखिर तुमने वही किया
जो तुम्हे अच्छा लगा
पर मुजपर क्या बीतेगी
कभी ये नहीं सोचा
मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर साँस
तुझे याद करते करते
रुलाने वाले वही है जो कहते थे
हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो
पास आकर सभी दूर चले जाते है
हम अकेले थे अकेले ही रह जाते है
दिल का दर्द किसे दिखाए
मरहम लगाने वाले ही
जख्म दे जाते है
उसका और मेरा रिश्ता बड़ा अजीब है
पास रह नहीं सकते
और दूर रहा नहीं जाता
तुमने पहचाना ही कहा
मै बदल नहीं रहा था
खत्म हो रहा था धीरे धीरे
किसी को हद से ज्यादा प्यार करोगे
तो धोखा ही मिलेगा
क्योंकि ज्यादा पानी डालने से
फूल भी मुर्जा जाते है
तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो
दिल का क्या है इसे हम मना लेंगे
लाख कोशिश कर लो कुछ लोग
आपकी फीलिंग्स कभी नहीं समझ सकते
मुझे भी पता है कि तुम मेरी नहीं हो
इस बात का बार बार एहसास मत दिलाया करो
मेरी जिंदगी की किताब में हर अध्याय तुम्हारा है
कहानी तो मेरी है पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है
मुफ्त में नहीं सीखा है उदासी में मुस्कराने का हुनर
बदले में जिन्दगी की हर खुशी तबाह की है हमने
काश की वो लौट आये मुझसे ये कहने की
तुम होते कौन हो मुझसे दूर होने वाले।
मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं
लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रहा हूँ मैं…
Related Post:
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गईं Breakup Shayari आपको पसन्द आयी होंगी। कमेन्ट करके अपनी पसंदीदा Breakup Shayari को हमारे साथ ज़रूर शेयर करें और अपने लवर के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर इन Breakup Shayari को शेयर करना ना भूलें.