अगर आप उदास महसूस कर रहे हैं तो हमारे “Sad Shayari In Hindi” ब्लॉग पर आएं। वहाँ आपको दर्द भरी शायरी और उदास लव कोट्स जो आपके दिल की बात कहेंगे मिलेंगे। आइये इस ब्लॉग से आपकी अफ़सोस को शब्दों में बयाँ करें।
जब वो शख़्स जिससे हम बहुत मोहब्बत करते हैं वो हमसे दूर हो जाता है तो फिर बस चेहरे पर उदासी, तन्हाई, दर्द बस यही रह जाता है ज़िन्दगी में. दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आप गूगल पर Sad Shayari ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये है.
इस वेबसाइट में आपको हिंदी में सैड शायरी का कलेक्शन मिलेगा जो आपके दिल के जज़्बात लफ़्ज़ों में ज़ाहिर करने में मदद करेंगी.
Sad Shayari In Hindi
बड़ी उदासी सी है
ग़मों की प्यास सी है
दिल है तनहा
मिलने की आस सी है
बड़ा अजीब होता है
जब कोई दूर होता है
रात भर जगाती है
उसकी यादें बहुत सताती हैं
दिल तुमसे दूर है
दुनिया के आगे मजबूर है
हर तरफ तो मायूसी छाई रहती है
तू ज़िंदगी से तो गयी
मगर यादों में आती आती रहती है
साथ तुम्हारा हरदम चाहते थे
तुम्हारा अहसास हर पल चाहते थे
तुम्हारी यादों के सहारे काट दी ज़िन्दगी हमने
तुम्हें कहानियों के ज़िक्र में अक्सर पाते हैं
काश तू साथ होता
मेरे दिल के पास होता
तुझे चाहते हैं बहुत
मेरा तू बहुत ख़ास होता
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
किस्से खास थे तुम्हारे
जब तुम पास थे हमारे
अब सिर्फ तुम्हारी यादें हैं
अब सिर्फ तुम्हारी बातें हैं
तस्वीर तुम्हारी दिल में बसाये हैं
हर वक़्त हर लम्हा तुम्हे चाहे हैं
आ जाओ फिर से ज़िन्दगी में मेरी
तुम्हारी मोहब्बत में सब कुछ छोड़ा
कुछ ना पाए हैं
उस मोड़ पे तूने छोड़ा मुझे
जहाँ हमसफ़र तो कहीं मिले
पर तेरे जाने के बाद
ज़िन्दगी का सफर हमने बदल दिया
Love Sad Shayari in hindi
तुझे पाने का कोई अहसास ही नहीं है
जैसे तू मेरे पास है पर पास है नहीं है
मुझे पता है तू बहुत प्यार करता है मुझसे
पर तुझ में दिल लगाने जैसी कोई बात नहीं है
जो तुम्हे चाहे उसको चाहो तो
प्यार खुद बा खुद हो जाता है
क्या सच में ऐसा होता है
या कोई बस कहानियां बनाया है
ज़िन्दगी एक गम है जिसमें प्यार है
जिसको मिला वो खुशनसीब है और
जिसको नहीं मिला वो बेक़रार है
मोहब्बत कब कहाँ किसकी पूरी होती है
ये तो वादों में ही अधूरी होती है
जान ले लेती है आशिक़ की
तब जाकर लैला मजनू की जोड़ी मशहूर होती है
किस्से हमारे तुम्हारे मशहूर थे
जब तुम हमसे ना इतने दूर थे
तुम्हारी ख्वाहिशों के हिसाब से
खुद को ढाला था हमने
तुम्हे दुख ना हो इसलिए
तुम्हारी हर ख़ुशी को सम्भाला था हमने
Sad Shayari In Hindi For Boyfriend
तेरी यादें बहुत सताती हैं
तुम्हें हर रोज़ बुलाती हैं
रात का गहरा रिश्ता है तुमसे
ये तुम्हारी यादें भी साथ लाती हैं
मेहँदी जब लगे उसमें नाम मेरा हो
तेरी हर कहानियों में जिक्र मेरा हो
तू याद करे जब तो
तेरे आंसुओं में नाम मेरा हो
तुम्हारा मुझे छोड़ के जाना
तुम्हारी यादों में समुंदर में खो जाना
मेरी रातों में नींद ना आना
प्यार किया था या था बहाना
तुम्हारा साथ माँगा था ऊपर वाले से
तू क्या हुआ जो दूरियां मिली
मेरे हाथ की लकीरों में बस तेरा नाम मिला
और तेरे हाथ के लकीरें खाली ही मिलीं
Alone Sad Shayari In Hindi
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
आज है मेरी कल नहीं
जब तक साथ है साथ रहने दो
ज़िन्दगी अहसास है इसे अहसास रहने दो
वो अगर मेरे पास है तो मेरे पास रहने दो
मैं उसे हमेशा चाहूंगा
तुम उसे मेरी याद रहने दो
एक बार लड़खड़ाया था ज़िन्दगी में
तेरी यादें अब तक सँभालने नहीं देती है
जानता हूँ अब तू नहीं ज़िन्दगी में
फिर भी कम्भख्त तेरी यादें जीने नहीं देती हैं
ज़िन्दगी जीना तो एक बहाना है
सारी खुशियां ख्वाहिशें और लुटाना है
क्या कहा ?
अभी दुनिया की जिम्मेदारियां उठाना है
आँख खोलो सब को मिटटी में मिल जाना है
Sad Shayari In Hindi on Life
गिर का खुद ही सम्भल जाता हूँ
अपनी किस्मत के धागों को बीनता पिरोता हूँ
रोज़ वही कुछ पाने की कश्मकश
रोज़ कुछ खोकर घर आता हूँ
शायरी एक अहसास है
इसे हर किसी को समझाया नहीं जाता
लफ्ज़ जो बनकर आये ज़बान पर
इसका दर्द महसूस कराया नहीं जाता
यूँ तो हर शख्स फिसल जाता है
अक्सर कर सम्भल जाता है
उठना गिरना तो ज़िन्दगी की कहानी है
जो गिरकर फिर ना सम्भला तब हैरानी है
सफ़र में अधूरे छूट गए
तुमसे दूर जाकर टूट गए
तुमसे बेपनाह मोहब्बत की हमने
और तुम ही हमे यादों में तनहा छोड़ गए
Hard Sad Shayari In Hindi
साथ माँगा था हमेशा के लिए
अधूरा साथ कब पूरा होता है
जिसकी याद में तड़पे दिल
वो न मिले तो
कम्बख्त इश्क़ मुक़म्मल कहाँ होता है
आज भी बैठा हूँ उन राहों में
जहाँ छोड़ कर तुम गए थे
तुम्हारे जाने के बाद
किसी को नहीं चाहा हमने शिद्दत से
तुम्हारा जाना मुझे उदास कर गया
तू पास था पहले अब अपनी यादों को पास कर गया
तेरी चाहतों को दिल से चाहा था मैं
तू मुझसे बेवफा मेरे दिल को उदास कर गया
Har Insan Ki Ek Kahani Hai
Har Rat Ke Bad Subah Aani Hai
Jo Mujhse Dur Chala Gaya
Uski Mere Pas Ek Nishani Hai
Sad Shayari In English
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए
दिल हैं बेघर उसे एक घर चाहिए
बस यूँ ही साथ चलते रहो ऐ दोस्त
यही दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए
Aksariyat Ki Shakl Me
Shama Shamsaar Jo Jati Hai
Jab Mohabbat Ke Aage Duniya Jeet Jati Hai
Kisi Se Hamara Arman Tuta Tha
Jisko Mante The Sachcha
Usi Ka Guman Toota Tha
Kismat Ko Kyun Kosun Main
Hamse Hamara Sanam Hi Jhutha Tha
Har Jashn Me Muskuraye Se Hote Hain
Har Gam Me Ham Ghabraye Se Hote Hain
Zindagi Ka To Usul Hai Yaron
Waqt Padne Par Apne Bhi Paraye Hote Hain
Heart Touching Emotional Sad Shayari In Hindi
टूटे दिल को रोने की जगह नहीं मिली
इसके दर्द की कही कोई दवा नहीं मिली
सब को मिली थी अपनी सच्ची मोहब्बत तो
क्यों मेरी ही मोहब्बत की मुझे वफ़ा नही मिली
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहां दफन हो गई
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई
Tute Dil Ko Rone Ki Jagah Nhi Mili
Iske Dard Ki Kahi Koi Dawa Nhi Mili
Sab Ko Mili Thi Apni Sachi Mohabbat Tokyo
Meri Hi Mohabbat Ki Mujhe Wafa Nhi Mili
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है
काश वो समझते इस दिल की तड़प को
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता
Sad Shayari Status In Hindi
उतरा था चाँद हमारे आँगन में भी
पर वो सितारों को गबारा नही था
हम तो सितारों से भी बगाबत कर लेते
पर वो चाँद ही हमारा नही था
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भुलाने से पहले
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले
Hakeekat Jaan Lo Juda Hone Se Pahale
Meree Sun Lo Apanee Sunaane Se Pahale
Ye Soch Lena Bhulaane Se Pahale
Bahut Roee Hain Aankhen Muskuraane Se Pahale
कौन किसे दिल में जगह देता है
पेड़ भी सूखे पत्ते गिरा देता है
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजों से
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता है
Mujhe Chhodkar Wo Khush Hai
To Shikayat Kaisi
Ab Mai Unhe Khush Bhi Na Dekhu
To Mohabbat Kaisi
Dard Sad Shayari In Hindi
इस मोहब्बत की किताब के
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
Jeene Ke Lie Tumhaaree Yaad Hee Kaaphee Hai
Is Dil Mein Bas Ab Tum Hee Baakee Ho
Aap To Bhool Gae Ho Hamen Apane Dil Se
Lekin Hamen Aaj Bhee Tumhaaree Taalaash Baakee Hai
जीने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है
इस दिल में बस अब तुम ही बाकी हो
आप तो भूल गए हो हमें अपने दिल से
लेकिन हमें आज भी तुम्हारी तालाश बाकी है
Junbaan Se Naam Lete Hi
Aankhon Se Aansu Chalak Jaate Ha
Kabhi Hazaro Baatein Kiya Karte The
Aaj Ek Baat Ke Liye Taras Jaate Hai
काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता
दिल तोड़ने वाले के हाथों में ज़ख्म तो आया होता
जब भी वो देखता अपने हाथों की तरफ
कम से कम उसे मेरा ख्याल तो आया होता
Bewafa Sad Shayari In Hindi
तेरा और मेरा इतना ही किस्सा हैं
तू मेरे दर्द का एक अहम हिस्सा हैं
कभी कभी कितनी बातें करनी होती है
लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं होता
मेरी मुहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है
जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में आपसे ज्यादा रोता है
Dard Ban Kar Dil Mein Chhupa Kaun Hai
Rah Rah Kar Isamen Chubhata Kaun Hai
Ek Taraph Dil Hai Aur Ek Taraph Aaina
Dekhate Hai Is Baar Pahale Tootata Kaun Hai
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम
वादे वफ़ा करके क्यों मुकर जाते हैं लोग
किसी के दिल को क्यों तड़पाते हैं लोग
अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते
तो फिर क्यों दिल लगाते हैं लोग
हमने भी किसी से प्यार किया था
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी
क्यों की उन्हो ने नही
हमने उनसे प्यार किया था
Dosti Sad Shayari In Hindi
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज हैं
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ हैं
अब चाहे कुछ भी हो जाए ज़िन्दगी में
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है
दोस्ती एक अफ़साना है
अपनाया तो अपना हैं
भूल गया तो सपना हैं
दोस्ती में ना कोई वार ना कोई दिन होता है
ये तो वो एहसास हैं जिसमे बस यार होता है
दोस्ती तो झोका हैं हवा का
दोस्ती तो एक नाम है व़फा का
ओरो के लिए कुछ भी हो जाए
मेरे लिए दोस्त हसीन तोफा हैं खुदा का
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा
मैं एक उलझा लम्हा हूँ
तू रूठा हुआ हालात मेरा
Tera Sath Jo Choota Hai
Tu Jab Se Rootha Hai
Ishq Be Buniyad Lagta H
Phle Teri Chaht Ke Sath Sath Jeeta Tha
Ab Teri Yaad Lagta Hai
तू क्या जाने की क्या है तन्हाई,
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई,
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना,
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई।
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
बदलाव लाना जीवन में,
जीवन सुगम होगा।
दर्द सहते सहते,
लोग हँसना नहीं,
रोना भी छोड़ देते हैं..
क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!
चुप चाप सहती खामोशियो की
क्या खता थी
मंजिल पे पहुच कर दूर जाने की
क्या वजह थी
तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का
कुछ तो लिहाज़ कर
अपने किए वादों का
कांच चुभे तो जख्म रह जाते हैं,
दिल टूटे तो अरमान रह जाते हैं,
लगा तो देता हैं वक्त मरहम इस दिल पे ,
फिर भी उमर भर एक निशान रह जाते हैं।
ये दुनिया अपनी ही दीवानी है,
इस ज़िंदगी की इतनी सी कहानी है।
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।
सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना,
हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये,
तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना।
मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये,
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं।
कुछ ऐसे हादसे भी
ज़िन्दगी में होते है
इन्सान बच तो जाता है
पर जिंदा नही रहता
दर्द भरी शायरी
अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !
दिल से हमे पुकारा न करो,
यू आँखों से इशारा न किया करो,8
तुमसे दूर हैं मजबूरी हैं हमारी,
तन्हाई में युही तड़पाया न करो मुझें…
जब किसी की बाते आप के साथ छोटी हो जायें,
तो समझ जाओ की वो कहीँ और लम्बी हो रही हैं।
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है.
दिल जलाओ या दीये
आँखों के दरवाज़े पर,
वक़्त से पहले तो आते नहीं आने वाले
दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !
कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा.
मौत का पता नहीं,
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो,
और हम न रहे..
हर इंतजार सुकून तो नहीं देता
लेकिन हर इंतजार में उम्मीद तो रहती है..!!
चले जायेंगे एक दिन
तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है,
ये तुझे वक्त बताएगा।
उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है,
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है..
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
सिर्फ हमें ही निभानी पड़े
ऐसी दोस्ती और मोहब्बत हमें नहीं चाहिए..!!
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
आँखों में आ जाते हैं आंसू,
फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता.
सैड शायरी हिंदी
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
आजकल उसे मेरी कमी सताती नहीं है
लगता है मेरी जगह किसी और को
मिलने लगी है..!!
वो करीब भी ना आए, तो इजहार क्या करते,
खुद बने निशाना, तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आंखे,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता ही नहीं।
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं.
मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।
ऐसा भी क्या जीना मेरा,
की पल पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में,
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं।
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते…!!
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे.
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला।
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशियाँ,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा.
मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमें इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो…!!
पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है,
कल उसी इंसान की जान थे हम…!!
जिंदगी के प्यार भरे पल, कुछ ऐसे
हाथ से फिसल जाते हैं!..
छोड़ जाते हैं यादें,
प्यार करने वालेबिछड़ जाते हैं!..
जब से तू साथ छोड़ कर गया है..
एक गहरी सी उदासी
दिल के अंदर छाई है!..
एक परिंदे जैसे आजाद
उड़ा करते थे हम
तेरे प्यार में आकर
अपने पंख ही कटवा दिए!…
तुझसे मिला हुआ दर्द
दिल में छुपाए फिरता हूं!…
मोहब्बत का गम दिल में
बसाए फिरता हूं!…
सोचता हूँ मेहनत की कलम से,
ज़िंदगी की कहानी फिर से लिखूं
मशगूल तो है दिल काम में , फिर भी उदास रहता है
अब भी एक चेहरा , इसके पास रहता है।
दर्द होता है तो गजल बना लेते हैं,
सारे अश्कों को दिल में छुपा लेते हैं।
करने लगा हूँ शायरी, शायद पागल हो जाऊँ
छोड़ कर जा रहा हूँ ये शहर, शायद फिर न आऊँ।
इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
Related Post:
अंतिम शब्द
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गईं Sad Shayari आपको बहुत पसन्द आयी होंगी। अपनी Favourite Sad Shayari को कमेन्ट करके हमारे साथ ज़रूर शेयर करें और इन Sad Shayari को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना ना भूलें.