50+ BEST MAA SHAYARI in HINDI – माँ पर शायरी 2024

अगर आप माँ के बारे में शेर-ओ-शायरी पढ़ने के शौकीन हैं, तो हमारे “माँ शायरी इन हिंदी” “Maa Shayari in Hindi” ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यहाँ आपको बेहतरीन माँ शायरी, कविताएं और उद्धरण मिलेंगे जो आपको अपनी माँ के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेंगे। इस ब्लॉग पर आपको भावनात्मक, प्रेरक और जीवन को समझने वाले उद्धरण मिलेंगे। तो आइए, अपनी माँ के प्रति अपनी प्रेम भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हमारे साथ जुड़िए।

MAA SHAYARI in HINDI

ज़मीन खरीदी जा सकती है आसमा नहीं
चीज़ें खरीदी जा सकती हैं खुशियों का समा नहीं
हमारे पास है तो बहुत कुछ मगर
एक प्यारी सी माँ नहीं

हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है

हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है

यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने

पर उन सब रिश्तों में

माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है

Maa Shayari in Hindi

ज़िन्दगी से कोई भी हताश ना हो
जो मेरे साथ हुआ किसी और के साथ ना हो
भले ही तुमको ज़िन्दगी की हर चोट मिले
पर तुम्हें माँ के खोने का अहसास ना हो

तुम्हारे सीने में दिल नहीं
हर शख्स ये मुझसे कहता है
अब उनको कौन समझाए कि
दिल की जगह मेरी माँ का अक्स रहता है

देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते

Maa Shayari in Hindi 2 Line

कितना भी लिखो इसके लिये कम है।
सच है ये कि ” माँ ” तू है, तो हम है

Maa Shayari in Hindi 2 Line

सुला दिया माँ ने ये कहकर,
परियां आएंगी ‪सपनों‬ में ‪‎रोटियां‬ लेकर

ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए
दीए से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है

मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है
कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है

Miss You Maa Shayari in Hindi

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है

Miss You Maa Shayari in Hindi

आँखों में आंसू और होठों पे
मुस्कान रखते है,
जब माँ की याद आए,
दुनिया से छुप कर रो लेते है,

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता​

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

Mother Emotional Shayari in Hindi

Maa Shayari Attitude in Hindi

अपनी माँ के लिए क्या लिखूं में
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है

वो उतरने नहीं देती कोई भी परेशानी असमान से
मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक के रखा है

रुखसत घर से करती है वो लाख दुआएं देकर
मान के दिल में मोहब्बत अपने जैसी रखती है

माँ से मोहब्बत करो क्योंकि
माँ की तकलीफ़ देखकर खुदा ने ‘आबे ज़मज़म’ बहा दिया

Maa Shayari Attitude in Hindi

जो खुद रुलाएं फिर मनाएं वो है पापा
और जो रुलाके खुद रोने लग जाए वो माँ

Heart Touching Maa Shayari in Hindi

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक माँ को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये

Heart Touching Maa Shayari in Hindi

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो

Maa Shayari In English

Soona Soona Sa Mujhe Ghar Lagta Hai
Maa Nahi hoti toh Bahot Darr Lagta Hai

Ghar Aa k Boht Roye Maa Baap Akelay Main
Mit’ti k khilonay Bhi Saste Na Thay Mele Main.

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी

Maa Shayari In English

Zakhm Jab Bacche Ko Lagta Hai To Maa Roti Hai
Aisi Nisbat Kisi Aur Rishte Me Kahan Hoti Hai

Gaon se aakar Padhne wale Bhool gaye hai
K kis ki MAA ne kitna Zevar Becha tha

Sakht Raaste Par Bhi Safar Aasan Lagta hai

Yeh Meri Maa Ki Duaon Ka Asar Lagta hai.

4 Line Shayari on Maa in Hindi

वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो

ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है

सुबह उठते ही जब मैँ चूमता हूँ माँ की आँखोँ को

ख़ुदा के साथ उसका हर फरिश्ता मुस्कुराता है

4 Line Shayari on Maa in Hindi

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा

ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा

रब हर एक माँ को सलामत रखना

वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता है

ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है

एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ‘तबिश’

मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया

जिसको निगाहों में बिठाया जाए

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की

वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ

थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ

उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

Mother Shayari in Hindi

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,

ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,

रब हर एक माँ को सलामत रखना,

वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.

ख़ुद की जिम्मेवारी और काम को सौंप

बड़े गुमान से बैठा है,

ख़ुदा ने जबसे माँ बनाई है

खुद इत्मिनान से बैठा है।

एक हस्ती है जो जान है मेरी,

जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,

रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,

क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।

कहते हैं कि माँ की दुआ

आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती है

और बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,

लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

जज्बातमाँकेसंगमाँजिक्रतुम्हारामेरेख्यालोंमें

मेरीहीअधूरीपरछाईबनकरआताहै,

बिनातुम्हारेमेरीशख्सियतको

ज़िन्दगीकानज़रानाभीनहींदेखपताहै।

भगवान से ऊंचा दर्जा

माँ का क्यों होता है?

क्योंकि भगवान तो

कर्मों के हिसाब से फल देते हैं

लेकिन माँ हमें अपना सब कुछ

हमारी करतुते देखे बिना दे देती है

पागल सी हो जाती थी वो मेरे दीदार की चाह में,

कांटे पत्थर समेट बिछा देती फुल मेरी रह में,

हँसता हुआ जब पहुंचता हूँ घर के द्वार पे,

दौड़ कर भर लेती है माँ मुझे बांह में.

माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है,

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है,

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,

माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है।

जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है

मेरी सलामती के लिए

मेरी मां की दुआ काफी है..!

हालातों के आगे जब साथ ना जुबाँ होती है

पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो

सिर्फ और सिर्फ माँ होती है

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,

माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,

खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,

सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा..!!

भटकती हुई राहों की धूल था मैं

जब मां के चरणों को छुआ तो

चमकता हुआ सितारा बन गया।

यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां घर आँगन के कोने में,
जान ‎हथेली पर रखनी पड़ती है “माँ” को “माँ” होने में।

इस फरेबी दुनिया में

सिर्फ मां ही सहारा है

मां के प्यार से ही बच्चो

के जीवन में उजियारा है.!!

Maa Ki Ajmat Se Achchha Jaam Kya Hoga,

Maa Ki Khidmat Se Achchha Kaam Kya Hoga,

Khuda Ne Rakh Di Ho Jis Ke Kadmo Mein Jannat,

Socho Uske Sar Ka Mukaam Kya Hoga.

Chot jab bachhe ko lagti hai to maa roti hai

Aisi nisbat kisi aur rishte mein kahan hoti hai

Chalti Firti Aankhon Se Azaan Dehi Hai,

Maine Jannat To Nahi Dekhi Hai Maa Dekhi Hai.

यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर भी,

वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश करता है,

मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही,

मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है..!!

डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए

थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए

लेकिन माँ बच्चे की आंखें

और सूरत देखकर ही बता देती है

कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है

माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती, 

माँ की बात कभी टाली नहीं जाती, 

अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर, 

और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती

मैंने रब को नहीं देखा वो जाने कैसा होगा

लेकिन मुझे यक़ीन है वो मेरी माँ के जैसा होगा

Maa to jannat ka ful hai pyar karna to

uska usul hai duniya ki mohabbat fijul ha

maa ki har dua kubul ha maa ka naraj krna

maa ke kadmon ki mitti jannat ki dhul hai.

Jab Jab Kagaj Par Likha Maine Maa Ka Naam,

Kalam Adab Se Bol Uthi Ho Gaye Charo Dhaam.

Isliye chāl nā sākā koi bhi khānjār mujh pār

Meri shāh-rāg pe meri māā ki duā rākhi thi.

Koi dua asar nahi karti jab tak wo hum par

nazar nahi rakhti hum uski khabar rakhe ya

na rakhe wo kabhi humein bekhabar nahi

rakhti, meri maa.

दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,

रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,

जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,

सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।

वाह प्रभु क्या तेरी लीला है,

बचपन में लड़ते थे.. मां मेरी है मां मेरी है,

और आज किसी बड़े को लड़ते देखा ना तेरी है मां तेरी है!

Related Post:

अंतिम शब्द

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गईं Maa Shayari आपको खूब पसन्द आयी होगी। अपनी Favourite Mom Shayari कमेन्ट करके हमारे साथ ज़रूर शेयर करें और इन माँ शायरी को अपने सोशल मीडिया profiles व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर शेयर करना ना भूलें

Leave a Reply