100+ BEST MOTIVATIONAL SHAYARI in Hindi | मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

अगर आप खुद को मोटिवेट करने की तलाश में हैं तो हमारी मोटिवेशनल शायरी Motivational Shayari in Hindi ब्लॉग पर आपका स्वागत है। हिंदी में लिखी गई हमारी शायरियां आपको नई ऊर्जा देंगी और आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। तो जल्दी से हमारी वेबसाइट पर जाएं और खुशहाल जीवन के लिए नयी जोश और उत्साह पाएं।

कामयाबी पाने की राह में अक्सर हम डिमोटिवेट हो जाते हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए हमने यहाँ पर Motivational Shayari शेयर की हैं जो आपको मोटीवेट करेंगी.

और भी इस वेबसाइट में आपको हिंदी में मोटिवेशनल शायरी का कलेक्शन मिलेगा जिन्हें आप Copy Paste कर सकते हैं

MOTIVATIONAL SHAYARI in Hindi

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में

लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

अपने हौसले बुलंद कर

मंज़िल तेरे बहुत करीब है

बस आगे बड़ता जा

यह मंज़िल ही तेरा नसीब है

Motivational Shayari In Hindi

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए

जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए

ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर

बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में

फर्क होता है किस्मत और लकीर में

अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि

कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर

यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर

जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा

तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर

Motivational Shayari in Hindi For Students

सपने उनके सच होते हैं

जिनके सपनों में जान होती है

पँखो से कुछ नहीं होता

हौंसलो से उड़ान होती है

Motivational Shayari in Hindi For Students

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा

जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा

बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता

जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं

वो ठोकर में ताज रखते हैं

जिनको कल की फ़िक्र नहीं

वो मुटठी में आज रखते हैं

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते

हासिल उन्हे होती है सफलता

जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते

4 Line Motivational Shayari In Hindi

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है

सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं

दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं

4 Line Motivational Shayari In Hindi

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं

अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं

ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल

एक जूनून सा दिल में जगाना होता है

पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना

बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार

तिनका-तिनका उठाना होता है

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता

पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े

तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता

Success Motivational Shayari in Hindi

पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है

ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है

थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह

किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है

Success Motivational Shayari in Hindi

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते

जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते

हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो

तकदीर उनकी भी होती है

जिनके हाथ नहीं होते

बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि

लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग

टूट जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं

Attitude Motivational Shayari in Hindi

जीतने वाले कभी हार नहीं मानते

और हारने वाले कभी जीतते नहीं

Attitude Motivational Shayari in Hindi

पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने से

नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़

आपको आगे बढ़ने से रोकतें है

विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए

बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते

रात नहीं ख़्वाब बदलता है

मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है

जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि

किस्मत बदले न बदले

पर वक्त जरुर बदलता है

Mehnat Motivational Shayari in Hindi

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

Mehnat Motivational Shayari in Hindi

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं

बहादुर वह कहलाते है

जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते

कामयाब होने के लिए

अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं

लोग तो पीछे तब आते हैं

जब आप कामयाब होने लगते हैं

Motivational Shayari In English

Kai Jeet Baki Hai Kai Haar Baki Hai

Abi To Zindgi Ka Saar Baki Hai

Yaha Se Chale Hai Nayi Manzil Ke Liye

Yeh Ek Panna Tha Abi To Kitab Baki Hai

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों

जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है

मेरी मंज़िल तो आसमान है

रास्ता मुझे खुद बनाना है

Motivational Shayari In English

Inkaar Kiya Jinhone Mera Samay Dekhkar

Vada Hai Mera Essa Smay Bhi Lauga Ki

Milna Padega Mujse Samay Lekar

Khushi Ek Aisa Ehsaas Hai

Jiski Har Kisi Ko Talash Hai

Gum Ek Essa Anubhav Hai

Jo Sabke Paas Hai

Magar Zindagi To Vahi Jeeta Hai

Jisko Khud Par Vishwas Hai

Intzaar Karne Walon Ko Sirf Utna Hi Milta Hai

Jitna Ki Koshish Karne Wale Chhod Dete Hai

2 Line Motivational Shayari in Hindi

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे

अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं

2 Line Motivational Shayari in Hindi

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता

उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा

आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

Life Motivational Shayari in Hindi

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है

डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में

लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर

चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए

Life Motivational Shayari in Hindi

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर

स्वयं को हल्का करें

क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है

Waqt Motivational Shayari in Hindi

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा

आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब

कल बदल कर दिखलाऊंगा

खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर

जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर

अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे

आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर

कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं

विपत्तियों से ही इन्सान ज्यादा निखरते हैं

Waqt Motivational Shayari in Hindi

बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए

ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए

कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे

आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए

खुल कर तारीफ भी किया करो

दिल खोल हंस भी दिया करो

क्यों बांध के खुद को रखते हो

पंछी की तरह भी जिया करो

Famous Motivational Shayari in Hindi

तास के पत्तो मे ईक्का

और जिंदगी मे सिक्का

जब चलता हैं

तो दुनियाँ सलाम ठोकती हैं

ना थके हैं कभी पैर

ना कभी हिम्मत हारी है

जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में

इसलिये सफर जारी है

Famous Motivational Shayari in Hindi

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता

कांच के खिलोनो को हवा में उछाला नहीं जाता

मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान

क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता

मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही

गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं

पेड़ के कटने का किस्सा ना होता

अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता

सोचने से कहा मिलते है

तमन्नाओ के शहर

चलना भी जरुरी ह

मंजिल को पाने के लिए

Inspirational Shayari in Hindi

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये

जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए

ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर

बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये

कश्ती डूब कर निकल सकती है

शमा बुझकर भी जल सकती है

मायूस ना हो, इरादे ना बदल

किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है

डर मुझे भी लगा फासला देखकर

पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर

खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गई

मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देखकर

Attitude Motivational Shayari Hindi

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये

यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है

ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये

Attitude Motivational Shayari Hindi

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा

जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता

जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा

ये ज़िन्दगी हसीं है इससे प्यार करो

अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको

रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती

खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती

जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो

क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती

जिंदगी बहुत खूबसूरत है जिंदगी से प्यार करो

अगर हो रात तो सुबह का इंतजार करो

वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है

बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो

Powerful Motivational Shayari in Hindi

गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर

सुबह जरूर होगी सुबह का इन्तज़ार कर

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश ना कर

जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर

तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त

मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,

जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,

ये आसमान भी आएगा जमीन पर,

बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,

कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

ना पढ़ी गीता मैंने ना गीता का ज्ञान है

मुझे तो बस इतना पता है मेहनत करने

वाले के साथ हमेशा भगवान है..!!

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए

जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए

ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर

बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए

तज़ुर्बा बता रहा हूँ दोस्त,दर्द,ग़म,डर

जो भी है बस तेरे अंदर है !

खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख,

तू भी एक सिकंदर है !

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं

अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं

ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

माना कि किस्मत मौका देती है,

लेकिन मेहनत चौका देती है।।

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल

करने के लिए वरना सपने तो सभी

देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!

न पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उमर भर,
ये मैंने खुद से वादा किया है।

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

Kisi Ke Sath Time Waste Karne 

Se Achchha Hai Wo Time Apne Sapne

Ko Poora Karne Mein Invest Karo.

Tu Rakh Yakeen Bas Apne Iraadon Par,

Teri Haar Tere Hauslon Se Toh Badi Nahi Hogi.

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर

मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त

खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !

Kaam Karo Aisa Ki Ek Pehchaan Ban Jaye,

Har Kadam Aisa Chalo Ki Nishan Ban Jaye,

Yehan Zindagi To Har Koi Kaat Leta Hai,

Zindagi Jiyo Iss Kadar Ki Misaal Ban Jaye.

फिर से शुरू कर रहा हूं जिंदगी को जीना

इस बार औरों से ज्यादा

खुद का ख्याल रखूंगा..!!

जिसने कांटों भरी राहों

में भी चलना सीखा है

उसने ही जमाने के

तानों से खुद को सींचा है.!!

मंजिल उन्हीं को मिलती है,

जिनके सपनों में जान होती है,

पंखों से कुछ नहीं होता,

हौसलों से उड़ान होती है।

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।

जब तक आप खुद को मोटिवेट नहीं करोगे

तब तक कोई भी आपको

मोटिवेट नहीं कर सकता..!!

ईश्वर का दिया हुआ कभी अल्प नहीं होता

जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।

और हार को लक्ष्य से दूर ही रखना

क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,

एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,

पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,

बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,

तिनका-तिनका उठाना होता है

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर,

यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर,

जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,

तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर।

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,

जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,

यह आसमान भी आएगा जमीन पर,

बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए…

Bahane ve hi banate hain jo ,

Apne sapne ko shiddat se nhin chahte

Aage Badhane Wala Insaan Kabhi Bhi 

Kisi Ko Baadha Nahi Pahunchaata, 

Aur Doosron Ko Badhha Pahuchane Wala 

Insaan Kabhi Aage Nahi Badhta.

Sab kuch theek hone ka intez2 karoge ,

To intezaar hi karte reh jaoge

Himmat karo, utho aur sab theek karo

Related Post:

अंतिम शब्द

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गईं Motivational Shayari आपको पसन्द आयी होंगी।अपनी Favourite Motivational Shayari को कमेंट करके जरूर हमारे साथ शेयर करें जिसने आपको सबसे ज्यादा मोटीवेट क्या हो और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना ना भूलें

Leave a Reply