Best 25+ Yaad Shayari In Hindi | Missing You Shayari 2025

दोस्तों जब हमें किसी से लगाव बहुत ज्यादा होता है और जब वो हमारे पास नहीं होते हैं तो उSoनकी याद बहुत आती है. उनकी यादें हमेशा हमारे दिल में रहती हैं और अगर आप उनके लिए Yaad Shayari ढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.

इस वेबसाइट पर आपको हिंदी में याद शायरी का कलेक्शन मिलेगा जो आपके जज़्बात को लफ़्ज़ों की जुबान में ज़ाहिर करने में मदद करेंगी.

Yaad Shayari

तुम्हारी याद बहुत आती है

मुझको बहुत सताती है

जब तुम्हारे पास होने का अहसास दिलाती है

तब मेरी आँख में आंसूं लाती है

रोज़ तुम्हे याद करके सो जाना

तुम्हारा रोज़ मेरे सपनो में आना

मुझे नींद से जगा देना

मोहब्बत करके मुझे आजमाना

बड़ी अच्छी वाली फीलिंग आती है

ज़रा सी देर क्या कर दी लौटने में

तुम तो पराये हो गए

गैरों से क्या शिकायत करें अब हम

तुम मेरे घर में ना रुक सके सराएं हो गए

तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारी यादों का सहारा लिया है

दिल टूटा है जैसे टूटा तारा लिया है

तू नहीं तो क्या तेरी यादों का सहारा लिया है

तेरे हिस्से के किस्से रोज़ गाता हूँ

तुझे अपनी कहानियों में लाता हूँ

बैठ जाता हूँ ज़ाम के साथ

चाँद को तेरी मेरी कहानियां रोज़ सुनाता हूँ

Romantic Yaad Shayari

तेरे हिस्से के जो किस्से हैं

वो मेरी अधूरी यादें हैं

कुछ ज़रूरी मुलाकातें हैं

कुछ ज़रूरी यादें हैं

मेरा दिल रख लेती

इत्मिनान के लिए ही सही

एक बार बोल देती मिस यू

अपनी झूटी जुबान से ही सही

अगर शौक तेरे ज़िस्म का होता

तो मोहब्बत कइयों से निभाते

तेरे जाने के बाद

तेरी यादों के सहारे काट दी ज़िंदगी

वरना कई मेरी ज़िंदगी में आते जाते

मोहब्बत का रास्ता बहुत अजीब था

जिससे मोहब्बत थी उसका दिल ना करीब था

उसकी यादें बना ली अपनी

जब वो छोड़ के गया तो

उसका चेहरा उदासी के करीब था

ज़िक्र तुम्हारा हो और याद ना आये

मोहब्बत अधूरी हो तुम्हारी बात ना आये

तुमने दिल तोडा है मेरा

और लबों पे शिकायत ना आये

Heart Touching Miss You Shayari

ज़रा सी बात मोहब्बत समझ ली

उसको याद करके मुस्कुराना आदत समझ ली

उसका नाम दिल से मिटा दूंगा

तुझे अब ना चाहूंगा भुला दूंगा

ज़माने में एक हुनर ये भी रखना

अपने आसुओं को छुपाये रखना क्योंकि

जब किसी की याद आती है तो

नमी गालों पे छा जाती है

तुम्हारा साथ अधूरा था तो क्या

तुम्हारी यादें तो पूरी हैं

तू ज़रूरत नहीं थी मेरी

पर तेरी मोहब्बत बहुत ज़रूरी थी

तुम्हारी याद बहुत सताती है

रात में ख्वाबों में अक्सर जगा जाती है

जब खोजता हूँ तुमको किसी लम्हें में

तब बस उदासी साथ रह जाती है

तूने मुझे मार दिया

अधूरी मोहब्बत का प्यार दिया

सच कहूं तुझमे कुछ ख़ास नहीं

पर बहुत दर्द देती हैं

जो यादें तूने उधार दिया

Yaad Shayari For Girlfriend

काश तू मेरी होती

तो ये यादें ना अधूरी होती

तू पास होती हो तो

ये मोहब्बत पूरी होती

ज़रा सी देर कर देती तो

मोहब्बत मुकम्मबल निभा जाती

जो आज तेरी यादें हैं

वो कल प्यार के किस्सों में बदल जाती

उसकी यादें मार ही देती मुझे एक दिन

उसकी यादों को छोड़ के जाना पड़ेगा

वो मेरा दिल दुख गई थी तब

अब उसकी यादों का दिल दुखाना होगा

तुझ बिन अब कुछ नहीं समझता

जब से तू गई है कुछ अच्छा नहीं लगता

तेरी यादों का बोझ लिये फिरता हूँ

ये जुदाई का दर्द

अपनी होंठों की मुस्कुराहटों में लिए फिरता हूँ

सोच कर करना इश्क़

इसकी यादें बहुत तड़पती हैं

मुझको छोड़ गयी वो

उनकी यादें बस साथ रह जाती हैं

Yaad Shayari For Boyfriend

तुम्हारे जाने के बाद

किसी क मुद के नहीं देखा

कल भी तनहा नहीं थी

आज भी तेरी यादों का साथ है

मेरी जान की जब याद आती है

रो लेती हूँ दिल खोलकर

उन आसुओं में भी कम्बख्त

मेरी यादें ताज़ा हो जाती हैं

तुम्हारी यादें बहुत सताती हैं

हर दम मुझे तड़पाती हैं

रो पड़ता हूँ तुम्हारी सिर्फ एक याद से क्योंकि

एक याद यादों का तूफ़ान साथ लाती है

हर वक़्त तुम्हारी याद आती है

गुज़रे हुआ वक़्त याद दिलाती है

चल देते हैं ये कदम मेरे

सुनता है ये दिल जब नाम तेरा

यादों की आदत नहीं कमी है

आँखों में हर पल नमी है

याद तो हर पल आती है आपकी

तभी तो आपकी यादें मेरी आँखों में जमी हैं

Yaad Shayari 2 Lines

इश्क़ तो बस यादों का घेरा होता है

प्यार का तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है

आज फिर मुमकिन नही कि, मैं सो जाऊँ;

यादें फिर बहुत आ रही हैं, नींदें उड़ाने वाली

आया ही था ख्याल के आँखें छलक पड़ी

आंसू तुम्हारी याद के कितने करीब थे

इक तिरी याद का आलम कि बदलता ही नहीं

वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है

उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की

उसे कह दो हम उसकी याद में फुरसत से बैठे हैं

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी

जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी

कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने

तब शायद आप की आंखें में भी बरसातें होंगी

तुमको ना भूल पाएंगे

तुम हमेशा याद रहोगे

तुम्ही से ही तो जिंदगी हसीन हुई

तुम हमेशा हमारे दिल के सरताज रहोगे

अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी

सब मिट गया पर जो न मिट सका, वो है यादे तेरी

Related Posts:

अंतिम शब्द

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि इस वेबसाइट में शेयर की गई Yaad Shayari आपको पसन्द आयी होगी। अपनी Favourite Yaad Shayari को कमेन्ट करके हमारे साथ जरूर शेयर करें और अपने Lover(Girlfriend/Boyfriend) के साथ सोशल मीडिया साइट्स Facebook, Whatsapp, Instagram आदि पर शेयर करना ना भूलें

Leave a Reply